Maharajganj

महराजगंज के खनन अधिकारी के प्रति विभागीय व शासकीय कार्यवाही के लिए डीएम ने डी0 ओ0 लेटर भेजने के लिए एडीएम को दिए निर्देश

 

फरेंदा व नौतनवा तहसीलदार के विरुद्ध भी नोटिस जारी करने के निर्देश 

ग्राम पंचायत में वाद कोर्ट लगाने के डीएम ने दिए निर्देश
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो
: जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कर करेत्तर, राजस्व, स्टाम्प, आबकारी, खनन, मण्डी समिति तथा नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतो की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी। 
जिलाधिकारी द्वारा राजस्व वसूली एवं वाद निस्तारण में विलम्ब के कारण फरेन्दा व नौतनवा तहसीलदार के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए नोटिस जारी करने हेतु ए0डी0एम0 को निर्देशित किया। उन्होंने यह निर्देश दिया कि जिन ग्राम पंचायतो में वाद लम्बित हो वहां वाद कोर्ट लगाई जाए और वहीं पर निस्तारण किया जाय। 
बालू खनन में 6 माह, एक वर्ष तथा पाँच वर्ष वाले पट्टे जारी नही होने तथा आनलाईन आवेदनों के निस्तारण में विलम्ब के कारण खनन अधिकारी रावेन्द्र कुमार के प्रति विभागीय व शासकीय कार्यवाही के लिए डी0ओ0(अर्द्ध शासकीय पत्र) लेटर भेजने हेतु एडीएम को निर्देशित किया। 
तहसील स्तर पर घरौनी प्रमाण पत्र, वरासत, भूमि विवाद, जाति, आय प्रमाण पत्रों के आनलाईन आवेदनों में निस्तारण में विलम्ब हेतु निर्देश दिया कि जिस स्तर पर निस्तारण में विलम्ब होता है उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाय। विद्युत भुगतान में कम वसूली और आर0 सी0 का मिलान नही होने के कारण निर्देश दिया कि अधिशासी अभियन्ता, एस डी ओ विद्युत सभी तहसील स्तरीय बैठको में शामिल होकर एस डी एम व तहसीलदार से आर सी का मिलान कराये जिससे विद्युत विल का वसूली में बढोत्तरी हो सके। 
बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ0 पंकज कुमार वर्मा, एस डी एम निचलौल सत्यप्रकाश मिश्रा, फरेन्दा दिनेश कुमार मिश्रा, नौतनवा रामसजीवन मौर्य, सहित सभी तहसीलदार,आबकारी, स्टाम्प आयुक्त, व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील